नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में हाई वैल्यूएशन को लेकर कई तरह की चिंताएं हैं। हालांकि, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) इस मामले में दखल देने के मूड में नहीं है। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने स्पष्ट कर दिया है कि पूंजी बाजार नियामक इस पहलू में हस्तक्षेप नहीं करेगा। पांडेय ने कहा- हम मूल्यांकन का निर्धारण नहीं करते। यह निवेशक के आकलन पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि बाजार को अवसरों के आधार पर मूल्य निर्धारण स्वतंत्र रूप से करना चाहिए। बता दें कि लेंसकार्ट के 7,200 करोड़ रुपये के आईपीओ के वैल्यूएशन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अतीत में भी कई हितधारकों द्वारा मूल्यांकन संबंधी चिंताएं उठाई गई हैं। खासकर से डिजिटल कंपनियों जैसे नाइका या पेटीएम के आईपीओ के मामले में।लेंसकार्ट के आईपीओ की डिटेल आईव...