कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- कौशाम्बी जिले की पुलिस ने शेयर मार्केट में आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) में इंवेस्ट कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने विभिन्न प्रांतों के करीब 10 लोगों से लगभग दो करोड़ 56 लाख की वित्तीय धोखाधड़ी करने का जुर्म कुबूल किया है। ठगे जाने वालों में कौशाम्बी का भी एक व्यक्ति शामिल है। लिखापढ़ी के बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया है। एसपी राजेश कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय स्थित वीरांगना दुर्गा भाभी सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि नगर पंचायत दारानगर-कड़ा धाम निवासी रामदत्त त्रिपाठी पुत्र शिव दत्त त्रिपाठी से साइबर बदमाशों ने चार अनजान फोन नंबरों का सहारा लेकर संपर्क स्थापित किया थ...