गोड्डा, जुलाई 22 -- गोड्डा। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में सोमवार को आईपीओ के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें गोड्डा जिला के ग्रामीण बैंक के कर्मी भी शामिल रहे। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के चारों संगठनों झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के संयुक्त नेतृत्व में राज्य की सभी 450 शाखाओं में कर्मचारियों और अधिकारियों ने काले बैच और काली पट्टी पहनकर अपने कार्यस्थलों पर विरोध दर्ज कराया। कर्मचारी संघ के महासचिव नितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि ग्रामीण बैंकों का निजीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह केवल एक यूनियन का व...