गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन (आईपीए) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में नौ वर्षीय छात्रा अमायरा की आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच के साथ स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है। आईपीए कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा त्यागी एवं महासचिव महिपाल रावत ने बताया कि छात्रा अमायरा ने घटना से पहले शिक्षकों को बताया था कि दूसरे छात्र उसे अभद्र शब्द बोलकर परेशान कर रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने इसे अनदेखा कर दिया। राजस्थान शिक्षा विभाग और सीबीएसई की संयुक्त टीम ने स्कूल में जांच की है, लेकिन नौ दिन बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। न्याय की इस लड़ाई में हम छात्रा के परिजनों के साथ हैं। बता दें कि एक नवंबर को जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक...