गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। इंडियन पैरेंट्स एसोसिएशन (आईपीए)ने आरटीई दाखिले के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। इसके लिए एसोसिएशन ने मंगलवार को एडीएम ज्योती मौर्या को ज्ञापन सौंपा। संगठन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार, शिक्षा के व्यापारिकरण पर रोक, आरटीई अधिनियम को प्रभावी रूप से लागू करने, देश के समस्त विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने जैसे अहम मुद्दों पर वार्ता करने के लिए आईपीए ने महामहिम राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय देने का अनुरोध किया है। सीमा त्यागी ने कहा कि आईपीए राष्ट्रपति को अभिभावकों, छात्रों एवं शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराना चाहती है। इस मौके पर अजीत कुमार, सोनू शर्मा, राहुल शर्मा, टिल्लू चौधरी, विवेक कुमार, अजित सिंह, म...