पौड़ी, फरवरी 17 -- महिला सुरक्षा को लेकर पौड़ी जिले में चलाए गए ऑपरेशन पिंक प्रोजेक्ट के लिए आईपीएस अफसर श्वेता चौबे को स्कोच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एसएसपी रहते हुए श्वेता चौबे ने जिलेभर में महिला सुरक्षा के लिए पिंक यूनिटों को खोला था। जिसमें बालिकाओं व महिलाओं को पुलिसकर्मियों की इन पिंक टीमों ने सुरक्षा के गुर सिखाए थे। यह अवॉर्ड उन्हें दिल्ली में दिया गया। आइआरबी की सेनानायक श्वेता चौबे ने कहा कि यह अवॉर्ड उत्तराखंड पुलिस में स्मार्ट पुलिसिंग में किए गए प्रयासों का प्रतीक है। आईपीएस अफसर श्वेता चौबे ने कहा कि उन्होंने एसएसपी रहते हुए बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लिया है। इसके लिए तब ऑपरेशन पिंक प्रोजेक्ट चलाया गया था। जिले में वृहद स्तर पर महिला दरोगाओं व महिला कांस्टेबल को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओ...