पौड़ी, फरवरी 16 -- महिला सुरक्षा के लिए पौड़ी जिले में चलाए गए ऑपरेशन पिंक प्रोजेक्ट के लिए आईपीएस अफसर श्वेता चौबे को किया स्कोच अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में एसएसपी रहते महिला सुरक्षा हेतु श्वेता चौबे ने अभिनव पहल की थी। जिसमें बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की पिंक टीमें गठित कर यह काम शुरू किया गया। सेनानायक आईआरबी देहरादून ने एसएसपी पौड़ी रहते हुए बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लिया। इसके लिए तब ऑपरेशन पिंक प्रोजेक्ट चलाया गया था। जनपद में वृहद स्तर पर महिला दरोगा व महिला कांस्टेबल को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया। फिर विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपरेशन के अन्तर्गत पिंक यूनिट टीम का गठन कर तैनात किया गया। पिंक यूनिट टीम का कार्य अपने थाना क्षेत्रों...