पटना, जनवरी 30 -- राष्ट्रपति के स्तर से आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे के त्यागपत्र को मंजूर करने के बाद राज्य सरकार ने भी इसे स्वीकृत कर लिया है। इससे संबंधित आदेश राज्य गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने बुधवार को जारी कर दिया है। इसके अनुसार, आईपीएस से उनका दिया त्यागपत्र 14 जनवरी को विभाग को प्राप्त हुआ था। राष्ट्रपति के स्तर से 13 जनवरी के प्रभाव से इसकी स्वीकृति देने के बाद 14 जनवरी के प्रभाव से इसे स्वीकृत करते हुए अधिसूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने भी इसी तारीख यानी इस वर्ष के 14 जनवरी के प्रभाव से स्वीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...