देहरादून, अक्टूबर 5 -- देहरादून। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह का चयन संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से संबद्ध एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगठन में हुआ है। यह उपलब्धि उनके लिए व्यक्तिगत सफलता होने के साथ-साथ भारत और उत्तराखण्ड के लिए गौरव का अवसर है। 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी लोकेश्वर सिंह ने पिछले 11 वर्षों में उत्तराखण्ड के हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में तैनात रह चुके हैं। वर्तमान में पौड़ी जनपद में एसएसपी के रूप में कार्यरत सिंह ने अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। कठिन और प्रतिस्पर्धी चयन प्रक्रिया के बाद लोकेश्वर सिंह को संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध संगठन में शांति स्थापना, संस्थागत अखंडता और सतत विकास जैसे वैश्विक उद्देश्यों के लिए कार्य करने का अवसर मिला है। उनकी यह नियुक्त...