रांची, जुलाई 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में जेपीएससी से बहाल नौ डीएसपी रैंक के अफसरों को आईपीएस में प्रोन्नति मिलेगी। यूपीएससी के द्वारा प्रोन्नति को लेकर 18 अगस्त को बैठक आयोजित की गई है। जिसमें राज्य के गृह सचिव व डीजीपी शामिल होंगे। राज्य में डीएसपी से आईपीएस में प्रोन्नति से भरे जाने वाले पदों की संख्या 48 हैं, जिनमें 38 पद भरे हुए हैं। शेष 10 रिक्तियों को भरने के लिए यूपीएससी की बैठक होगी। अफसरों की सेवानिवृत्ति के उपरांत आईपीएस प्रोन्नति के लिए 2021 में एक, 2022 में चार, 2023 में चार व 2024 में एक रिक्ति हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...