पटना, जनवरी 16 -- बिहार कैडर के 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। गृह विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, गृह विभाग ने प्रवीण वशिष्ठ की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी प्रदान करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। प्रवीण वशिष्ठ डीजी रैंक के पदाधिकारी थे और वर्ष 2016 से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। वह गृह मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर थे। हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने का अनुरोध किया था। वे 31 मई, 2026 को सेवानिवृत्त होने वाले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...