बक्सर, नवम्बर 12 -- गर्व बिहार के पहले आईपीएस हैं, जिन्होंने इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लिया है दो किमी महासागर में तैराकी, 90 किमी साइकिल व 21 किमी का हाफ मैराथन फोटो संख्या- 21, कैप्सन- विजेता के बाद मेडल दिखाते डीआईजी नवीनचंद्र झा। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शाहाबाद रेंज के डीआईजी रहे सीनियर आईपीएस नवीनचंद्र झा ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने गोवा में आयोजित आयरनमैन 70.3 गोवा की चुनौतियां सफलतापूर्वक पूरी की। भारतीय पुलिस सेवा के अफसर नवीन चंद्र झा कुछ समय पहले शाहाबाद रेंज के डीआईजी थे। फिलहाल वे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में डीआईजी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने आयरमैन 70.3 गोवा जैसा ❤द इम्पॉसिबल रेस सफलतापूर्वक करते हुए बिहार पुलिस को गर्व करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने प्रतियोगिता के तहत भीषण दौड़ 1.9 किमी महासागर ...