मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जमीन हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले शातिर मुनौव्वर हुसैन को पानापुर करियात थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साहेबगंज थाना के करनौल निवासी मुनौव्वर हुसैन को उसकी ससुराल बरुराज से पकड़ा गया। शातिर ने मुख्यालय में तैनात एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के करीबी की 80 डिसमिल जमीन हड़प ली थी। उसने नकली केबाला तैयार कर कांटी अंचल से जमीन का दाखिल खारिज भी करवा लिया था। इसको लेकर कांटी की तत्कालीन सीओ भी सुर्खियों में आई थी। मामला मुख्यालय स्तर पर चर्चाओं में आया तो डीएम ने संज्ञान लिया। उसके बाद कांटी अंचल के राजस्व अधिकारी बसंत कुमार राय ने पानापुर करियात थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। कांटी अंचल के राजस्व अधिकारी बसंत राय ने पुलिस को बताया था कि उमाशंकर प्रसाद व अन्य की खतियानी जमीन थी...