बागपत, जुलाई 19 -- काठा गांव के इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें देहरादून में आयोजित नॉर्थ जोन फस्र्ट सीबीएसई खेल प्रतियोगिता के पदक विजेताओं का स्वागत किया गया। अतिथियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में भाग लेते हुए खिलाड़ियों ने कुल चार पदक अर्जित किए। अंडर-14 वर्ग में कुंज चौहान ने कांस्य पदक, अंडर-17 वर्ग में सावेज ने रजत पदक व रिहान मलिक ने कांस्य पदक अपने नाम किया। अंडर-19 वर्ग में रिहान अल्वी ने जबरदस्त मुकाबले के बाद रजत पदक हासिल किया। इसका श्रेय विद्यालय प्रबंधक अजय चौधरी व बॉक्सिंग कोच शिखा चौधरी को दिया। जिन्होंने सदैव छात्रों को प्रोत्साहित किया। निदेशक अक्षय चौधरी ने खिल...