प्रयागराज, नवम्बर 20 -- आईपीएस जुगल किशोर त्रिपाठी का फेक आईडी बनाकर फेसबुक के मैसेंजर से मैसेज भेजकर अपने को आईपीएस का दोस्त बताकर घरेलू सामान बेचने का झांसा देकर शांतिपुरम के रहने वाले एक युवक से 40 हजार रुपये ऐंठ लिया। युवक ने गूगल पर आईपीएस का नंबर खोजकर फोन किया तो फ्रॉड के बारे में जानकारी हुई। भुक्तभोगी युवक ने अज्ञात साइबर शातिरों के खिलाफ फाफामऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक गद्दोपुर शांतिपुरम लक्ष्मीपुरम कॉलोनी के रहने वाले वीरेंद्र मणि त्रिपाठी का आरोप है कि तीन दिन पहले उनके मोबाइल पर आईपीएस जुगल किशोर तिवारी के फर्जी फेसबुक आईडी मैसेंजर से मैसेज आया कि उसके मित्र विकास पटेल जो कि सीआरएएफ में असिस्टेंट कमांडेंट है, उनका सामान तबादला जम्मू कश्मीर हो गया है, वह अपना घरेलू सामान एसी-फ्रिज इत्यादि 75 हजार रुपये...