फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- नूंह। आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह की आत्महत्या के मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन और अखिल भारतीय शहीदाने सभा ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन की प्रतियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश भूषण राम किशन गवई, हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गृह सचिव सुमित मिश्रा, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग और राष्ट्रीय एससी आयोग को भी भेजी गई हैं। संगठनों ने अपने ज्ञापन में बताया है कि आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह की असामयिक मृत्यु न केवल एक व्यक्ति की हानि है, बल्कि यह व्यवस्था में फैले अन्याय, भ्रष्टाचार और जातिगत उत्पीड़न का प्रतीक है। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की उच्चस्तरीय, निष्प...