मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीनियर आईपीएस आशीष भारती ने सोमवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (उत्तरी मंडल) के डीआईजी का प्रभार ग्राहण किया। बीसैप-6 के डीआईजी कार्यालय पहुंचने पर समादेष्टा रमाशंकर राय ने उनका स्वागत किया। जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद डीआईजी का पदभार ग्रहण किया गया। आशीष भारती अभी बेगूसराय रेंज के डीआईजी हैं। उन्हें बीसैप-6 के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने चार्ज लेने के बाद मुजफ्फरपुर कार्यालय में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही उन्हें बेहतर कार्य के लिए जरूरी हिदायत दी। बीसैप-6 कमांडेंट रमाशंकर राय से मुख्यालय में चल रहे नव नियुक्त सिपाहियों के प्रशिक्षण एवं अन्य विषयों के संबंध में जानकारी ली। उन्हें प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक दिशा निर्दे...