पटना, मार्च 16 -- राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, बिहार के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा (1998 बैच) को अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गयी है। रविवार को गृह विभाग के अवर सचिव एमएस रिजवानी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। विभाग के अनुसार, आईपीएस अमित लोढ़ा को उनके कनीय पदाधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में प्रोन्नति प्रदान की गयी है। रत्न संजय भी 1998 बैच के ही आईपीएस हैं। लोढ़ा को यह प्रोन्नति कनीय की तिथि से वैचारिक रूप से तथा प्रोन्नति के कोटि में पदस्थापन के फलस्वरूप पदभार ग्रहण करने की तिथि से वास्तविक रूप से देय होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...