प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- कोहंडौर। नगर पंचायत कोहंडौर के बिजरा वार्ड के रहने वाले एक आईपीएस अफसर ने सोमवार को अवैध रूप से रास्ता निर्माण का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की। एसओ धनंजय राय, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे तो निर्माण मानक के अनुरूप पाया। ऐसे में निर्माण नहीं रोका गया तो दोबारा एसपी से शिकायत की गई। इस पर एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल मौके पर गए तो निर्माण सही पाया। ऐसे में निर्माण कार्य नहीं रोका गया। आईपीएस अफसर के शिकायत का मामला इलाके में चर्चा में रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...