हजारीबाग, फरवरी 18 -- इचाक प्रतिनिधि। 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रुति ने मंगलवार को इचाक थाना प्रभारी का पदभार संभाला। निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार ने आईपीएस अधिकारी श्रुति को पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस अधिकारी सह थाना प्रभारी श्रुति ने पत्रकारों से कहा कि अपराध और नशा पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने इचाक क्षेत्र से अपराध को नेस्तनाबूद करने के साथ अवैध शराब बनाने वालों और चौक चौराहों पर बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा। जिससे अपराध पर अंकुश लगेगा साथ ही कई घर परिवार उजड़ने से बच पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...