रांची, नवम्बर 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में आईपीएस अधिकारियों को उनके रैंक के अनुसार नए वाहन मिलेंगे। राज्य में आईपीएस अधिकारियों के द्वारा अधिकांश पुराने वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अब एसपी से लेकर डीजी रैंक के अफसरों के इस्तेमाल के लिए नए वाहन की खरीद की जाएगी। राज्य पुलिस मुख्यालय ने वाहनों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किन्हें कौन-सी गाड़ियां जानकारी के मुताबिक, एसपी रैंक के अफसरों को स्कार्पियो, जबकि डीआईजी व आईजी रैंक के अफसरों को इनोवा गाड़ियां दी जाएंगी। वहीं एडीजी व डीजी रैंक के अफसरों के लिए सेडान मॉडल की कार की खरीद होगी। जानकारी के मुताबिक, जिन गाड़ियों का इस्तेमाल वर्तमान में अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है, उनमें से 15 साल पुरानी गाड़ियों को कंडम घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।...