नई दिल्ली, अगस्त 30 -- राहुल द्रविड़ ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स से नाता तोड़ लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। द्रविड़ को आईपीएल 2025 सीजन से पहले रॉयल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। फ्रेंचाइजी ने बताया कि द्रविड़ को राजस्थान में बड़े पद का ऑफर दिया गया था लेकिन दिग्गज क्रिकेटर ने इसे ठुकरा दिया। इसके साथ ही टीम के साथ उनका दूसरा कार्यकाल भी समाप्त हो गया। फ्रेंचाइजी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 52 वर्षीय दिग्गज को 6 सितंबर, 2024 को बहु-वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया गया था और हाल ही में उन्हें एक भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इस पद को अस्वीकार कर दिया। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इससे पहले 2011 से 2015 के बीच खिलाड़ी और कोच के रूप में रॉयल्स के साथ थे। द्र...