नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी बहुत ही सोच-समझकर आगे बढ़ीं। कुछ खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजियों में काफी होड़ दिखी। कैमरन ग्रीन, मथीशा पथिराना जैसे विदेशी खिलाड़ी मालामाल हुए, वहीं कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों को कई खरीदार तक नहीं मिला। कार्तिक शर्मा, प्रशांत वीर जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी पैसों की खूब बारिश हुई। अबू धाबी के एतिहाद एरिना में भारतीय समयानुसार दोपहर बाद ढाई बजे नीलामी शुरू हुई जो रात सवा 9 बजे तक चली।आईपीएल 2026: सभी 10 फ्रेंचाइजी के अपडेटेड स्क्वाड1. चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल नीलामी 2026 से जिन्हें जोड़ा कार्तिक शर्मा प्रशांत वीर अकील हुसैन मैथ्यू शॉर्ट अमन खान सरफराज खान मैट हेनरी राहुल चाहर जैक फॉक्स रीटेन और ट्रेड के जरिये जोड़े खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ एमएस धो...