गोरखपुर, दिसम्बर 18 -- देवरिया के नमन तिवारी और गोरखपुर के विशाल निषाद आईपीएल 2026 में अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाएंगे। नमन को लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने एक करोड़ और विशाल को पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। आईपीएल में चयन होने से दोनों खिलाड़ियों के गांवों में खुशी का माहौल है।अंडर-19 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं नमन देवरिया के खुखुंदू क्षेत्र के गुलाली परसिया गांव के नमन तिवारी का आईपीएल 2026 में चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है‌। नमन का पूरा परिवार लखनऊ के गोमतीनगर में रहता है। अपने माता-पिता के तीन संतानों में नमन सबसे छोटे हैं। उन्होंने इंटर तक पढ़ाई देवरिया में ही की है। शुरुआत में उन्होंने क्रिकेट की बारीकियों को आसपास के खिलाड़ियों से सीखा। 20 वर्षीय नमन मुख्य रूप से बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। वे भारतीय ...