नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना चुके राशिद खान ने जारी सीजन में 6 मैचों में 4 विकेट ही ले सके हैं। उन्होंने रन भी काफी लुटाए हैं। आईपीएल 2025 में राशिद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वह लय में नहीं नजर आए हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके हैं, जोकि आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ था। गुजरात के सहायक कोच आशीष कपूर ने बताया है कि जारी सीजन में राशिद खान संघर्ष क्यों कर रहे हैं और अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद छाप नहीं छोड़ सके हैं। कपूर ने कहा कि राशिद पिछले सीजन में पीठ दर्द से जूझ रहे थे, जिसके कारण उन्हें पिछले आईपीएल के बाद सर्जरी करानी पड़ी थी। यह भी पढ़ें- IPL में...