मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इस बार आयोजित होने वाला आईपीएल कौन-सा था? इस बार का नोबेल पुरस्कार साहित्य में किसे मिला है, रविवार को इस तरह के कई सवाल परा मेडिकल इंटर स्तरीय परीक्षा में पूछा गया। डीसीईसीई के दूसरे दिन सामान्य ज्ञान में समसामयिक विषयों पर भी सवाल पूछा गया। इस परीक्षा की पहली पाली में मैट्रिक स्तरीय तो दूसरी पाली में इंटर स्तरीय परीक्षा थी। जिले में 23 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई। कई अभ्यर्थी दोनों तो कई एक पाली में शामिल हुए। रामेश्वर सिंह कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों ने कहा कि फिजिक्स, केमिस्ट्री के सवाल अपेक्षाकृत अधिक कठिन थे। बायो और मैथ के सवाल मिले-जुले थे। परीक्षार्थियों ने कहा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े 10 सवाल पूछे गए। इसमें कई सवाल वर्तमान मुद्दों से जुड़े हुए थे। अधिकां...