मेरठ, जुलाई 10 -- टीपीनगर में 17 साल का किशोर आईपीएल के सट्टे में 70 हजार रुपये की रकम हार गया। उधार चुकाने के लिए किशोर ने घर में रखी रकम को चोरी किया और इसके बाद खुद ही लूट का हल्ला मचा दिया। लूट की वारदात सही दिखाने के लिए किशोर ने ब्लेड से अपने हाथ पर वार कर खुद को ही घायल कर लिया। पुलिस पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ और पता चला कि किशोर ने खुद ही रकम चोरी कर उधार चुकाया है। परिजनों ने फिलहाल कार्रवाई से इंकार कर दिया है। टीपीनगर में बागपत रोड स्थित गंगा कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय किशोर 11वीं कक्षा का छात्र है। किशोर ने अपने एक परिचित युवक के माध्यम से आईपीएल में सट्टा लगाया था। किशोर सारी रकम हार गया और उसके ऊपर 70 हजार रुपये का कर्ज हो गया। वसूली के लिए संबंधित आरोपी लगातार किशोर को धमकी देने लगे और रकम मांगने लगे। किशोर के घर पर बुधवार...