मुरादाबाद, अप्रैल 15 -- आइपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने के मामले में गिरफ्तार किये गए साहिल गुप्ता को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जहां से उसे चौदह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वहीं फरार 11 सटोरियों की तलाश में सिविल लाइंस पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जिले के बाहर भी पुलिस की टीमों ने छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम देहरादून भी भेजी गई, मगर सफलता नहीं मिल सकी। एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार रात सिविल लाइंस पुलिस ने कौशल कपूर के घर छापा मारकर शिक्षक सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमंत कुमार, मुहम्मद शहजादे को गिरफ्तार किया था। मुकदमे में नौ के साथ 11 ...