मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। मवाना पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में सट्टा लगाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व अन्य सामग्री बरामद हुई है। सट्टे के खेल में सात और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सीओ मवाना अभिषेक पटेल के अनुसार, शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में आईपीएल मैच पर सट्टा चल रहा है। तत्काल टीम बनाकर डाक खाने वाली गली निवासी अमित जैन व अटोरा बाईपास तालिब कॉलोनी मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी समीर के घर छापा मारा। अमित के मकान से पुलिस ने वासु मवाना, सुजल मवाना और कपिल निवासी दौराला को हिरासत में लिया। वहीं, समीर के घर में सट्टा खेल रहे शमीम निवासी मवाना, शाहरुख मु...