गुड़गांव, मई 31 -- रेवाड़ी। आईपीएल मैच में अच्छी रैकिंग दिलवाने के नाम पर 1.69 लाख रुपये ठगी करने के आरोपियों को साइबर अपराध पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जम्मू कश्मीर के पूंछ निवासी महमूद खान और आमिर खान के रूप में हुई है। दोनों मुंबई में किराये पर रह रहे थे। गांव मुंढलिया निवासी सचिन शर्मा ने गत 27 अप्रैल को शिकायत दी थी कि उसे एक व्हाट्स ऐप ग्रुप में जोड़ा गया। आईपीएल मैंचों में अच्छी रैकिंग से पैसा कमाने के चक्कर में वह ठगों के बहकावे में आ गया। ठगों ने उससे करीब 1.69 लाख रुपये अलग-अलग खातों में भिजवा दिए। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद अब इन ठगों को मुंबई से पकड़ा है। दोनों से करीब 80 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस माम...