मथुरा, जून 8 -- मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अहमदाबाद में हुए आईपीएल मैच के दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की कर चोरी किये 15 कीमती मोबाइल बरामद किये गये हैं। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पौने छह बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवपाल सिंह पुण्डीर, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार जोशी, उप निरीक्षक कुशलपाल सिंह, आमोद कुमार ने चेकिंग के दौरान मिडाइाइन होटल, कृष्णानगर के समीप से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से आई-फोन समेत विभिन्न कंपनी के 15 कीमती मोबाइल, तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किये। पूछताछ करने पर पकड़े युवक अकरम उर्फ दाऊद, निवासी नगला कीला, क्वार्सी, अलीगढ़, मुसरत उर्फ मुसर्रत, निवासी पटवारी का नगला, क्वार्सी, अलीगढ़ और सारिक, निवासी पटवारी का नगला...