लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ। इकाना स्टेडियम में सोमवार को होने वाली आईपीएल मैच कारण शहर में 12 मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा। यह डायवर्जन अपराह्न तीन बजे से मैच की समाप्ति तक रहेगा। रात में भारी/बड़े वाहनों का डायवर्जन/ नो-एंट्री का समय रात 11 बजे से न होकर क्रिकेट मैच की समाप्ति के बाद यातायात सामान्य होने तक रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर -9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। - कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य यातायात कमता तिराहा/इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा/समतामूलक चौराहा/लालबत्ती चौराहा/करियप्पा चौराहा/तेलीबाग चौराहा/बाराबिरवा चौराहा अथवा इंदिरा नहर चौराहा से होते हुए किसान पथ होकर जाएंगे। - शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से सामान्य यातायात बाराबिरवा चौराहा/बंगलाबाजार चौराहा/तेलीबाग चौराहा/करियप्पा चौराहा/लालबत्ती चौराहा/1090 चौर...