पूर्णिया, अप्रैल 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार के लाल युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने कर दिया कमाल। भारत के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया। बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में कमाल कर दिया है। आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र शतक बनाने का बनाया रिकॉर्ड। काफी खुशी होती है कि महज 14 साल के खिलाड़ी विश्व स्तर के गेंदबाजों की जमकर कर दी धुनाई। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 गेंदों में 11 छक्के व 7 चौके की मदद से बेहतरीन 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हमारे यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। एक से बढ़कर एक हिम्मतवाले प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर हैं। केवल उन खिलाड़ियों को सही मौका मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार सरकार गाव गांव में खेल...