नई दिल्ली, मई 1 -- धनश्री वर्मा से तलाक के बाद आरजे महवश, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। महवश बेधड़क सोशल मीडिया पर चहल के लिए पोस्ट करती नजर आ रही हैं। ऐसे में अब महवश का एक नया पोस्ट चर्चा में बना हुआ है। इस पोस्ट में महवश, चहल पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।चहल ने मचाया गदर दरअसल, बीते दिनों आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल ने गदर मचा दिया। क्रिकेटर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने करियर की दूसरी हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया। चलह ने जैसे ही तीसरा विकेट लिया, न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी खुशी से झूम उठीं। महवश ने चहल को लेकर अपना रिएक्शन दिया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है।महवश ने लुटाया प्यार युजवेंद्र चहल की इस श...