शाहजहांपुर, मई 23 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में आईपीएल के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस की संयुक्त टीम ने चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार एंड्रॉयड मोबाइल, एक टैबलेट और चार हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी कोतवाली क्षेत्र के बिजलीपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं। एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे मादक सूचना के आधार पर पुलिस ने बिजलीपुरा मोहल्ले में छापा मारा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरमान (25), निहाल (23), उस्मान (20) और ऐश मोहम्मद (45) के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ थाना कोतवाली में आईपी...