नई दिल्ली, मई 14 -- आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने की तारीख करीब आ रही है। इससे पहले आईपीएल टीमों को बड़ी खुशखबरी मिली है। लीग स्थगित होने के बाद घर लौटे विदेशी खिलाड़ी अब वापस लौटने लगे हैं। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रोमारियो शेफर्ड, लिविंग लिविंगस्टोन केकेआर के आंद्रे रसेल और सुनील नारायण जैसे दिग्गज शामिल हैं। इनके साथ ड्वेन ब्रावो भी आए हैं, जो केकेआर के मेंटर हैं। यह सभी खिलाड़ी एक ही फ्लाइट से लौटे। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद आईपीएल स्थगित कर दिया गया। अब यह 17 मई को फिर से शुरू हो रहा है। इस दिन आरसीबी और केकेआर का मैच है। रोमारियो शेफर्ड पर स्पष्टता नहींबता दें कि रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज का वनडे टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यह सिरीज 29 मई से शुरू हो रही है। इसी दिन से आईपीएल के प्लेऑफ मुक...