महाराजगंज, जून 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गुजरात के अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में जीत का जश्न मनाने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गांव का अमनचैन बिगाड़ने के आरोप में 12 आरोपितों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में न्यायालय चालान कर दी। दोनों पक्ष के खिलाफ अलग-अलग तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने दो टूक में चेतावनी दिया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फाइनल मैच में जीत के बाद आरसीबी समर्थकों ने कोल्ड ड्रिंक के बोतल को हिलाकर उसका ढक्कन खोला। आरोप है कि इससे कोल्ड ड्रिंक दूसरे लोगों पर गिर गया। इसके विरोध को लेकर उपजे कहासुनी के बाद लाठी-डंडा से मारपीट शुरू हो गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना...