नई दिल्ली, मई 23 -- IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए चारों टीमें क्वॉलीफाई कर चुकी हैं। हालांकि अभी सबसे बड़ी जंग प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-टू में फिनिश करने को लेकर है। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस, करीब-करीब चारों टीमों के पास टॉप-टू में फिनिश करने का मौका है। हालांकि इसके लिए बहुत सारे अगर-मगर के सवालों से जूझना होगा। टॉप-टू में आने की इच्छा रखने वाली टीमों को अपना प्रदर्शन तो बेहतर करना ही होगा। साथ ही यह भी दुआ करना होगा कि अन्य टीमों के मैचों के परिणाम भी उनके अनुकूल हों। आइए देखते हैं कि किस टीम के पास टॉप-टू में आने के कितने चांस हैं... गुजरात ने गंवा दिया मौका?फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में गुजरात जायंट्स नंबर वन पर है। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद उसके लिए खतरा बढ़ ग...