नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार ने इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल के इतिहास में जम्मू-कश्मीर से आने वाले अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा। उनकी नीलामी की खबर जैसे पहुंची, बारामूला में जश्न छा गया। उनके घर और परिवार पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें बधाई दी है। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को क्रिकेटर आकिब नबी डार को बधाई दी, जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब्दुल्ला ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, 'आकिब नबी डार को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई। हमें उन पर बहुत गर्व है। मुझे खुशी है कि उनकी मेहनत रंग लाई है। अब हम स...