नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 16 दिसंबर को आबू धाबी में मिनी नीलामी होने वाली है। इसके लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ियों की जगह भी शामिल है। मौजूदा आईपीएल चैंपियन आरसीबी के पर्स में 16.4 करोड़ रुपये होंगे और उसकी रणनीति अपनी तेज गेंदबाजी को और धार देने और मध्य क्रम बल्लेबाजी में एक तगड़े विकल्प को ढूंढने की होगी। आरसीबी ने कुल 17 खिलाड़ियों को रीटेन किया जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। उसके पास खिलाड़ियों के अभी 8 स्लॉट खाली हैं क्योंकि हर फ्रेंचाइजी 25 खिलाड़ी रख सकती है। किसी फ्रेंचाइजी में 8 ओवरसीज खिलाड़ी ही रह सकते हैं। ऐसे में आरसीबी में 2 विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है। इस तरह कुल 8 स्लॉट को भरने के लिए आरसीबी की जेब में 16.4 करोड़ रुपय...