कुशीनगर, अक्टूबर 9 -- कुशीनगर। उप गन्ना आयुक्त देवरिया व जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर के निर्देशन में आईपीएल चीनी खड्डा द्धारा क्षेत्र के ग्राम लखुआ बाजार टोला मे बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान संस्थान सेवरही से आये कृषि वैज्ञानिक डॉ. सत्येंद, डॉ. वाईपी भारती, वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक खड्डा पवन पटेल ने प्रतिभाग किया। उन्होंने किसानो को रोग, कीट तथा बरसात से गिरे गन्ने की बधाई करने आदि की जानकारी दी। गोष्ठी में चीनी मिल के केन हेड सुधीर कुमार, उप प्रबंधक शेर बहादुर सिंह, सहायक प्रबंधक संदीप कुमार, गन्ना अधिकारी मुन्ना सिंह सहित किसान बलवंत, मनीष, राजकुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे l इसके साथ ही चीनी मिल के एरिया में फील्ड विजिट कर बरसात से गिरे गन्ने का भौतिक निरीक्षण भी किया।

हिंदी हि...