महाराजगंज, अप्रैल 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा आईपीएल शुगर मिल द्वारा पेराई सत्र 2024-25 का संपूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। मिल के यूनिट हेड संदीप पंवार ने बताया कि मिल द्वारा सत्र 2024-25 में 16 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक खरीदे गए 2 लाख 40 हजार कुंतल गन्ने का मूल्य 8 करोड़ 89 लाख 43 हज़ार रुपये सहित कुल मूल्य 94 करोड़ 11 लाख 74 हज़ार रुपए का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है। महाप्रबंधक गन्ना धीरज सिंह ने किसानों से आग्रह किया है कि पेड़ी व गन्ने में समय से निराई, गुड़ाई व सिंचाई करते रहें। गन्ना फसल में कीट या रोग दिखाई देने पर क्षेत्रीय गन्ना सुपरवाइजर या मिल के गन्ना विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...