फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने सबसे बेहतर आईपीएल क्रिकेट टीम चुनने पर तीन करोड़ रुपये के इनाम का लालच देकर शहर के एक बिजली मिस्त्री से 70 हजार 300 रुपये की ठगी कर ली। सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सराय ख्वाजा निवासी बिजली मिस्त्री के पास 22 मई को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया था इसमें लिखा था कि आईपीएल के लिए क्रिकेट टीम चुन लो । यदि आपकी बनाई गई टीम की रैंक प्रथम आती है तो आपको तीन करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। टीम चुनने के लिए कुछ शुल्क भी देना होगा इस तरह पीड़ित को तीन करोड़ रुपये जीतने का लालच आ गया। पीड़ित ने क्रिकेट टीम चुनने के लिए शुल्क देने पर सहमति जाता दी। इस तरह पीड़ित ने उनके द्वारा बताए गए बैंक खातों में अलग-अलग समय पर 70 हजार रुपये 30...