लखनऊ, अप्रैल 4 -- एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चौथे मुकाबले में मुंबई के खिलाफ वह इकाना स्टेडियम में एक बार फिर छह गेंदों में दो रन बना कर सस्ते में निपट गए। उनके आउट होने के बाद एलएसजी के प्रशंसक खासे निराश हुए। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे 27 करोड़ी खिलाड़ी ऋषभ पंत पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी वह 15 रन ही बना सके। हालांकि, इस मुकाबले में एलएसजी ने जीत दर्ज की। इसके बाद एलएसजी होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम पहुंची, जहां उसका पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ। इस मुकाबले में भी ऋषभ पंत लंबी पारी नहीं खेल सके और दो रन बना कर आउट हो गए। इस मुकाबले में पंजाब ने जीत दर्ज की थी। खराब प्रदर्शन...