सिमडेगा, फरवरी 16 -- सिमडेगा, छोटू बड़ाईक हॉकी की नर्सरी के रूप पहचान बनाने वाली सिमडेगा की धरती में 10 मार्च से लगातार 15 दिनों तक क्रिकेट का खुमार सिर चढ़ कर बोलेगा। यह पहला मौका होगा जब क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए न सिर्फ जिले बल्कि झारखंड व देश के विभिन्न कोने से भी उभरते क्रिकेट खिलाड़ी सिमडेगा की धरती पर आएंगे। यह प्रतियोगिता क्रिकेट का द्रोणाचार्य के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले युवा समाज सेवी मो तस्सू के प्रयास से सम्भव होगा। मो तस्सू ने बताया कि जिले में हॉकी की तरह क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए ही ऑल इण्डिया लेवल पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा। यह प्रतियोगिता आईपीएल के तर्ज पर होगी। प्रतियोगिता का नाम एसपीएल रखा गया है। प्रतियोगिता में देशभर से क्रिकेट के धुरंधर सिमडेगा की धरती पर जुटेंगे। उन्होंने बत...