अमरोहा, मई 6 -- क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिले धमकी भरे ई-मेल के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां ने भी सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया। कहा कि शमी आईपीएल में अपने खराब प्रदर्शन से ध्यान भटका कर इस तरह झूठी सहानुभूति बंटोरना चाहते हैं। शमी और उनका पूरा परिवार सरकारी सुरक्षा में रहता है ऐसे में उन्हें कैसा खतरा। कहा कि आरोप में जरा भी सच्चाई हुई तो आरोपी भी जरूर पकड़ा जाएगा वरना इस सबके पीछे की एक मात्र वजह शमी का खुद को लाइमलाइट में लाने का प्रयास करना ही साबित होगा। गौरतलब है कि जिले के गांव सहसपुर अलीनगर निवासी क्रिकेटर मोहम्मद शमी का वैवाहिक जीवन साल 2018 से तनावपूर्ण माहौल में घिरा है। पत्नी हसीन जहां जब तब उनके खिलाफ सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर पूरी मुखरता के साथ अपनी बात को रखती हैं। सोमवार को सामने आए मोहम्मद शमी को धमकी भरा ई-मे...