मुजफ्फर नगर, मार्च 2 -- मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन जनपद की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए जल्द ही आईपीएल की तर्ज पर मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग कराएगा, जिसमें 90 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह निर्णय आज एसोसिएशन की एक बैठक में लिया गया। रविवार को भगीरथ चौक स्थित क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि टी 20लीग में सिर्फ जनपद के खिलाड़ी ही खेल सकेंगे। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुशलपाल सिंह ने की। प्रत्येक भाग लेने वाली टीम उत्तर प्रदेश से दो बोर्ड ट्रॉफी प्लेयर जनपद से बाहर के भी टीम में खिला सकेगी। रंगीन कपड़ों में खेली जाने वाली लीग के प्रथम संस्करण में छह टीमें ही भाग लेंगी। लीग में कुल 14 मैच खेले जाएंगे। खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर ही होगा। बैठक में मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के ...