गाज़ियाबाद, नवम्बर 3 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर जनपद में भी गाजियाबाद प्रीमियम लीग (जीपीएल) होगी। अगले साल फरवरी में शुरू होने वाली इस लीग में आठ टीमें शामिल होंगी। वहीं, छह फरवरी को गाजियाबाद में सीके नायडू ट्राफी में उत्तर प्रदेश और रेलवे के बीच मैच होगा। संजय नगर के एक होटल में गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गए राकेश मिश्रा को सम्मानित किया। राकेश मिश्रा गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है। यूपीसीए उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि अगले साल गाजियाबाद में आईपीएल की तरह गाजियाबाद प्रीमियर लीग भी कराई जाएगी। इसमें आठ टीमें होंगी, जिसमें 200 से अधिक खिलाड़ी खेलेंगे। ये लीग करीब 20 दिन तक चलेगी। उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी जीसीए ने श...