जमशेदपुर, मई 17 -- खो-खो खेल को प्रोत्साहन देने के लिए झारखंड में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर खो-खो प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड खो-खो एसोसिएशन इसकी तैयारी में जुटा है। इसके लिए टीम का चयन किया जा रहा है। साथ ही खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी जारी है। टीम गठन के बाद ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी। महिला और पुरुष वर्ग में 8-8 टीमों का गठन किया जाना है। फिलहाल, महिला वर्ग की सभी टीमें तैयार हैं, जबकि पुरुष वर्ग में जमशेदपुर की टीम के लिए खरीदार नहीं मिलने के कारण केवल 7 टीमें ही बन पाई हैं। इसके लिए खरीदार से बात चल रही है। फाइनल होने के बाद टीम का गठन कर लिया जाएगा। एसोसिएशन के महामंत्री संतोष प्रसाद ने बताया कि 8 टीम से शुरुआत की जा रही है, जिसे खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर बाद में बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया क...