नई दिल्ली, मई 31 -- गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। हर मैच में उनकी बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की। पिछले सीजन भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इस बार भी वह बल्लेबाजों को छकाने में असफल रहे। कई मैचों में वह अपना स्पैल भी पूरा नहीं कर सके। राशिद खान आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्का खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक बार फिर राशिद खान महंगे रहे। वह बड़े मुकाबले में विकेट भी नहीं ले सके। राशिद ने 4 ओवर में 31 रन लुटाए। उनके ओवर में दो छक्के भी लगे। इसके साथ ही आईपीएल 2025 में उनके खिलाफ 33 छक्के लगने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन गया। वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज भी बन ...